नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में पांच संतों को राज्यमंत्री का दर्जा देने पर सूबे की राजनीति में हंगामा मच गया है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने चुनावी साल में साधु संतों को लुभाने की कोशिश की है। विवाद के बाद प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सफाई पेश की है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समाज का हर वर्ग विकास को और जनकल्याण के काम में जुड़े इसलिए समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया गया है। बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती ने भी पांच साधूओं को मंत्री का दर्जा दिए जाने का स्वागत किया है और शिवराज सरकार के फैसले की तारीफ की है।
ग्वालियर.एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सोमवार को अंचल में हुई हिंसा के बाद मंगलवार को जनजीवन तनाव में रहा। हालात से निपटने के लिए ग्वालियर, भिंड आैर मुरैना में पुलिस ने सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला। इससे छिटपुट घटनाआें को छोड़कर स्थित सामान्य रही। हालांकि भिंड के मछंड में घायल दशरथ जाटव ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। इससे अंचल में हिंसा से मरने वालों की संख्या 8 हो गई। 31 घंटे बाद मंगलवार रात 8 बजे से इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है।
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने साधु-संतों को लेकर बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने प्रदेश के 5 बड़े संतों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है। दरअसल ये सभी संत सरकार द्वारा गठित विशेष समिति के सदस्य हैं और इसी के तहत उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है।
ग्वालियर। सोमवार को भारत बंद के दौरान फैली हिंसा के मद्देनजर प्रशासन ने हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में एहतियातन मंगलवार को भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई जारी रखी है। इस दौरान स्कूल-कॉलेज और शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी।
भोपाल। एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सोमवार को भारत बंद के दौरान प्रदेश में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या 8 हो चुकी है। हिंसा में 175 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस दौरान पुलिस मुख्यालय ने बयान जारी कर कहा कि, तनाव पर काबू पाने के लिए 6 जिलों में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं।
भोपाल/ग्वालियर। भारत बंद के दौरान बने हिंसक हालात के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई। बंद के दौरान ग्वालियर चंबल इलाके में ही सबसे ज्यादा हिंसा हुई है। यहां 4 लोगों के मारे जाने की सूचना है। सीएम की आपात बैठक में जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव बीपी सिंह, डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ल सहित अन्य आला अफसर मौजूद रहे। बैठक में 550 सब इंस्पेक्टर को ग्वालियर भेजा गया। डीएसपी को भी विशेष ड्यूटी पर ग्वालियर भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि ये 550 सब इंस्पेक्टर आज ही दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। पूरे क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएंं भी अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई हैं।
शहडोल। शहडोल दौरे पर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संविदा नियुक्ति के बारे में एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ‘मैं मानता हूं की संविदा व्यवस्था शोषण की व्यवस्था है और इस व्यवस्था में सुधार होना चाहिए,’ लेकिन उन्होने मौजूदा हालत से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि’ जिनको भी समस्या है वह आकर मुझसे मिले समस्या का समाधान निकाला जाएगा। आंदोलन करना हल नहीं है, इसलिए बातचीत और आंदोलन दोनो एकसाथ नहीं हो सकते हैं।’
भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने आदिवासियों के खिलाफ आपराधिक मामले वापस लेने का ऐलान किया है। सरकार ने करीब 60 हजार आदिवासियों के खिलाफ दर्ज आपरीधिक मुकदमें वापस लेने का फैसला लिया है। जिला आदिवासी विकास समितियों ने केस वापसी की तैयारी भी शुरू कर दी है।
-बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद हर जिले में आदिवासियों पर दर्ज आपराधिक मुकदमों की पड़ताल शुरू कर दी गई है। केस वापसी के अलावा नक्सल इलाकों में पुलिस भर्ती में आदिवासियों को प्राथमिकता देने की बात भी कही गई है। प्रदेश में कुल जनसंख्या का 20 फीसदी आदिवासी हैं, इसमें 89 ब्लॉक आदिवासी बाहुल्य हैं।
इंदौर। देशभर में भगवान महावीर जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। शहर में भी गुरुवार सुबह श्वेतांबर जैन समाज ने जुलूस निकाला, जो राजबाड़ा से शुरू हुआ और शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए दलालबाग में खत्म हुआ। जुलूस में हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए। बता दें कि दोपहर तीन बजे दिगंबर जैन समाज का जुलूस इतवारिया बाजार से निकाला जाएगा।
भोपाल. शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में किसानों पर बकाया 2600 करोड रुपए का ब्याज माफ कर दिया गया है। संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक के बाद बताया कि अब हर किसान को फसल खराब होने पर न्यूनतम 5 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही चना, मसूर और सरसों पर 100 रुपए और गेंहू, धान पर 200 से 265 रुपए कृषक समृद्धि योजना के तहत दिया जाएगा।